MauNews: दो स्थानों पर हुए दहेज हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में दो गांवों पकड़ी बुजुर्ग एवं माछिल जमीन माछिल में हुई दहेज हत्या के वांछित एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया।
घोसी के माछिल जमीन माछिल में हुई विवाहिता रिंकी गुप्ता की मौत को लेकर शेखपुरा मर्यादपुर निवासी संतोष गुप्ता ने अपनी बहन की दहेज हत्या को लेकर ससुराल पक्ष के कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इसको लेकर मुखबिर की सूचना पर कोतवाल प्रमेन्द्र कुमार सिंह एवं एसआई श्रीप्रकाश सिंह ने हमराहियों के साथ रविवार को रघौली बाजार से आरोपी ब्रजेश एवं उसकी पत्नी संतारा देवी निवासी माछिल जमीन माछिल को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया।
दूसरी तरफ पकड़ी बुजुर्ग में 3दिसंबर को आरती राजभर की मौत को लेकर मृतिका की माता द्रोपदी देवी राजभर निवासी कुकरहा, बलिया द्वारा दहेज हत्या को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया कर मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाल प्रमेन्द्र कुमार सिंह एसआई दिवाकर राणा, एचसी जितेंद्र यादव, आरक्षी अर्जुन राय के साथ पकड़ी बुजुर्ग गांव से राममिलन राजभर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।



