Mau news:ग्रापए घोसीतहसील ईकाई के अध्यक्ष बने अरविन्द। नई कार्यकारणी का गठन

Mau today news

घोसी। मऊ। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन घोसी इकाई की बैठक घोसी तहसील के सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमे अध्यक्ष पद पर अरविंद राय के साथ अन्य पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन घोसी तहसील ईकाई की बैठक में सर्व प्रथम संगठन के मजबूती को लेकर चर्चा हुई।
तत्पश्चात् वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश पाण्डेय चुनाव अधिकारी एव पर्यवेक्षक वरिष्ठ पत्रकार डॉ एसके जमा तथा जिला महामंत्री अशोक श्रीवास्तव की उपस्थिति में कार्यकारिणी का चुनाव सर्व सम्मति से सम्पन्न हुआ।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील ईकाई के अध्यक्ष अरविंद राय चुने गए। उपाध्यक्ष पद पर क्रमशः दिनेश कुमार गुप्त, वीरेंद्र उपाध्याय, प्रेमशंकर पांडेय तथा महामंत्री पद के लिए मिथिलेश राय गुंजन, राहुल राय,वायुनंदन मिश्रा व मंत्री पद के लिए ऋषि कुमार राय, राकेश उपाध्याय, अरुण राय चुने गए। संगठन मंत्री के रूप में कमल नरायन सिंह को तथा मीडिया प्रभार कमला कांत व कृष्ण कांत पांडेय एवं कोषाध्यक्ष सन्नू आजमी को चुना गया।आय- व्यय निरीक्षक बदरुजमा उर्फ बन्ने खां चुने गए।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप डा एस के जमा,वेद प्रकाश पांडेय,डॉ सी बी आर्य, अशोक श्रीवास्तव, सुदर्शन कुमार,दीनानाथ दूबे, प्रेमचंद्र गुप्ता, सत्यव्रत राय शास्त्री,विमल कृष्ण राय, अनिल कुमार मिश्र तथा हरिश्चंद्र राय चुने गए। शेष सदस्य संदीप कुमार राय,अरुण पांडेय,अजान आलम,नूर मुहम्मद,श्री प्रकाश विश्वकर्मा, डॉ दिल नवाज, उमेश चंद्र मिश्र,संदीप गुप्ता, रमाकांत यादव,राम नयन यादव, राजमणि शर्मा आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान नये कार्य कारिणी को फूल माला पहनाकर स्वागत कर मिठाई खिलाई गई।
निवर्तमान तहसील अध्यक्ष सुंदर्शन कुमार ने कहा कि नयी कार्यकरिणी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ेगी और संगठन के गौरव को बढ़ायेगी। वहीं नये तहसील अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने कहा कि संगठन के नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है। संगठन के निर्देश के अनुसार अक्षरस: खरा उतरने का प्रयास करुंगा। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर पत्रकारों के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा पत्रकारों के हितों की रक्षा के सदैव कार्य करने के लिए तत्पर रहूंगा।निर्वाचित लोगों ने संगठन के मजूबती के लिए संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button