Mau news:गोडसमाज के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र को लेकर किया धरना प्रदर्शन

Mau today news

मऊ। घोसी।मोहम्दाबाद गोहना तहसील परिसर में सोमवार को गोड़ समाज के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र जारी न किए जाने के विरोध में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लंबे समय से आवेदन देने के बावजूद तहसील स्तर पर गोड़ समाज के लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं सहित समाज के अन्य लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जल्द से जल्द जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, युवक और समाज के अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने प्रशासन से मांग की कि उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई और युवाओं के रोजगार से जुड़े अवसर प्रभावित न हों। धरना-प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर तहसील परिसर में पुलिस बल तैनात रहा। चौकी प्रभारी मिथिलेश कुमार महिला पुलिसकर्मी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और स्थिति पर नजर बनाए रखी। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। गोड़ समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो वे मजबूरन आंदोलन को और व्यापक रूप देंगे। वहीं प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया कि मामले की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। धरने पर बैठे राजेश कुमार गोंड, अनुष्का गोंड ,संजना गोंड ,ऋतु गोंड, शशि देवी ,उषा गोंड, सैलेश गोंड, सलोनी गोंड, पूनम गोंड, मुस्कान गोड, पप्पू गोंड ,रामजीत गोंड, ओमप्रकाश गोंड, गणेश गोंड, सीखा गोंड, रमेश आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button