Azamgarh news:आजमगढ़ के बेटे ने राइफल शूटिंग में लहराया परचम
भोपाल में चमके आजमगढ़ के आदित्य विक्रम सिंह, 582.9 अंक के साथ शानदार प्रदर्शन

आजमगढ़ जनपद के बुढ़नपुर तहसील अंतर्गत हुसेपुर पिपरी निवासी शिक्षक रणजीत सिंह के पुत्र आदित्य विक्रम सिंह ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।भोपाल में 11 दिसंबर से आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय राइफल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य विक्रम सिंह ने अपने अचूक निशाने और शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। आदित्य ने कुल 600 में से 582.9 अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की और यह साबित कर दिया कि वह देश के उभरते हुए प्रतिभाशाली निशानेबाजों में शामिल हैं। उनकी इस सफलता पर न केवल परिवार बल्कि पूरे आजमगढ़ जिले में खुशी और गर्व का माहौल है।गौरतलब है कि आदित्य विक्रम सिंह इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। गत वर्ष दिल्ली में आयोजित 28 वीं फ्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में उन्होंने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे। वहीं, जयपुर में आयोजित 48 वीं राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में आदित्य ने दो स्वर्ण पदक एवं एक कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया था।आदित्य की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, परिजन एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और आशा जताई है कि वह आने वाले समय में देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करेंगे।आदित्य के पिता रणजीत सिंह वर्तमान में जहानागंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। बेटे की सफलता पर शिक्षा जगत में भी हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर जहानागंज प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह, मंत्री शिव प्रकाश चौबे, डॉ. विवेक सिंह, विकास सिंह, अजय सिंह, अयोध्या सिंह, रामसागर सरोज, भूपेंद्र नाथ मिश्रा, संजय सिंह, अंकित सिंह, विजय सिंह, राहुल सिंह वेदव्यास मिश्रा वरुण सिंह सैकड़ों शिक्षकों एवं शुभचिंतकों ने आदित्य विक्रम सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।आदित्य की यह सफलता आजमगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह संदेश देती है कि कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण से राष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं।



