Deoria news, मन माफिक रुपया ना मिलने पर ऑपरेशन थिएटर में रोगी को छोड़ चले गए डॉक्टर
Deoria today news
मनमाफिक रुपया न मिलने पर ऑपरेशन थिएटर में रोगी को छोड़कर चले गए डॉक्टर ।
देवरिया
जिस डॉक्टर को भगवान के रूप में जनता मांगती है लेकिन डॉक्टर को मन माफी के रुपया ना मिलने पर मरीज को ऑपरेशन थिएटर में छोड़कर चले गए
मरीज के घर की महिलाओं ने सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर घंटों बवाल करने के बाद ऑपरेशन हुआ , मिली जानकारी के अनुसारअलग-अलग गांव की तीन महिलाएं प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी उधर महिलाओं के साथ आए परिवार के लोगों का कहना है की चिकित्सा के द्वारा पैसा मांगने का दबाव बनाया जा रहा था पैसा ना देने पर रोगियों को ऑपरेशन थिएटर में छोड़कर डॉक्टर चले गए जब इस बात को लेकर बवाल होने लगा बवाल होता देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी एवं चिकित्सा किसी तरह से मामले को शांत कराया उसके बाद सभी को सुरक्षित बचा लिया गया।
थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासिनी मनीषा पाल पत्नी डीएम पाल व एच से बरहज में ही बने हुए हैं पैसा मांगने का काम इन्हीं के द्वारा किया जाता है।



