Deoria news, अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के शहादत दिवस 19 दिसंबर पर होगा कार्यक्रम आयोजित
Deoria today news
अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के शहादत दिवस 19 दिसंबर पर होगा कार्यक्रम आयोजित।
देवरिया।
बरहज पूर्वांचल के गांधी पूज्य परमहंस बाबा राघव दास कर्मस्थली अनंत पीठ आश्रम बरहज में स्थापित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की समाधि एवं प्रतिमा के समक्ष 19 दिसंबर 2025 को विगत वर्षों की भातिं इस वर्ष भी 19 दिसंबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित रहेंगे इस आशय की जानकारी अनंत पीठ आश्रम महाराज के पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज ने दी, उन्होंने कहा कि पूज्य संत एवं आश्रम की द्वितीय पीठाधीश्वर बाबा राघव दास पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का गहरा संबंध था बिस्मिल जी के फांसी के बाद अंतिम संस्कार बाबा राघवदास में करके उनकी समाधि स्थल अपने आश्रम में स्थापित की तब से लेकर प्रतिवर्ष समाधि स्थल पर यह कार्यक्रम संपन्न होता चला रहा है।



