Deoria news:पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पासपोर्ट सत्यापन सेट बैंक सेल का किया गया गठन
Deoria today news
पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पासपोर्ट सत्यापन फीडबैक सेल का किया गया गठन ।
देवरिया।
देवरिया में पासपोर्ट आवेदकों को सुगम, निष्पक्ष एवं पारदर्शी पुलिस सत्यापन सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संजीव सुमन द्वारा पासपोर्ट फीडबैक सेल का गठन किया गया है ।
इस फीडबैक सेल की परिकल्पना यह है कि इसमें नियुक्त पुलिसकर्मी पासपोर्ट आवेदकों से संपर्क स्थापित कर उनका फीडबैक लेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगें कि पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, समयबद्ध एवं भ्रष्टाचार-मुक्त हो। यदि पासपोर्ट सत्यापन के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा किसी प्रकार की अनुचित धनराशि (उत्कोच/रिश्वत) की मांग की जाती है अथवा आवेदक को अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है, तो संबंधित आवेदक तत्काल अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है ।
पासपोर्ट आवेदक अपनी शिकायत निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर व्हाट्सएप संदेश या फोन कॉल के माध्यम से कर सकते हैं—



