Deoria news, दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण वितरण शिविर का हुआ आयोजन

Deoria today news

दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण वितरण शिविर का हुआ आयोजन
देवरिया
विकासखंड संसाधन केंद्र, गौरी बाजार में दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक देवरिया सदर श्री शलभ मणि त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड (एलिम्को), कानपुर का सहयोग प्राप्त हुआ।
उपकरण वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने से उनके दैनिक क्रियाकलाप सुगम होंगे तथा पढ़ाई में भी उन्हें सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के सहयोग से उपलब्ध कराए गए ये उपकरण बच्चों के जीवन में आत्मनिर्भरता और खुशहाली लाने में सहायक सिद्ध होंगे।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर सहित अन्य सहायक उपकरणों के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को पठन-पाठन से जोड़ा जाएगा, जिससे वे समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित हो सकें।
इस अवसर पर कुल 118 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया, जिसमें 10 बच्चों को ट्राई साइकिल, 20 बच्चों को व्हीलचेयर, 14 बच्चों को बैसाखी, 18 बच्चों को कैलीपर, 4 बच्चों को रोलेटर, 3 बच्चों को वॉकिंग स्टिक, 2 बच्चों को एल्बो क्रच, 10 बच्चों को सीपी चेयर, 4 बच्चों को ब्रेल किट, 18 बच्चों को टीएलएम किट तथा 15 बच्चों को श्रवण यंत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्पेशल एजुकेटर श्री राजाराम दुबे, अभय सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button