Deoria news:विद्युत विभाग कर रहा किसी बड़े हादसे का इंतजार
Deoria today news
विद्युत विभाग कर रहा किसी बड़े हादसे का इंतजार।
देवरिया। बरहज नगर क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम में बिजली के 440 वोल्ट का केबल तार प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के मकान के ठीक सामने लटक रहा है उसे मार्ग से गुजरने वाले विश्वनाथ त्रिपाठी शिक्षण संस्थान के लगभग हजारों छात्र प्रतिदिन आते जाते हैं लेकिन विद्युत विभाग अपनी कान में तेल डालकर पड़ा हुआ है विद्यालय के संचालक अरविंद त्रिपाठी ने कहा कि हमने कई बार मौखिक एवं आवेदन के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं बार-बार कहने और आवेदन देने के बावजूद अभी तक अधिकारी या कर्मचारी को इतनी फुर्सत नहीं है कि वह मौके का निरीक्षण कर इसका उचित प्रबंध करें विद्यालय के बच्चों के अलावा इस मार्ग से अन्य लोग भी गुजरते रहते हैं लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है किसी दिन बड़ी हादसा हो सकती है।



