Deoria news, शिक्षामित्र पर मनमानी करने का लगा आरोप

Deoria today news

शिक्षामित्र पर मनमानी
करने का आरोप ।
देवरिया।
नगर क्षेत्र में एक विद्यालय के प्रधान अध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया है कि विद्यालय की शिक्षामित्र मंजू देवी बच्चों के पठान पाठ्यम में सहयोग नहीं कर रही हैं कहने पर झगड़ना को उतारू होती हैं उसके बाद भी विभागीय उदासीनता के चलते बच्चों के शिक्षा प्रभावित होती है।
नगर क्षेत्र के जयनगर प्राथमिक विद्यालय नंबर दो पर तैनात एक महिला शिक्षामित्र कभी भी बच्चों को शिक्षा देने में अपनी रुचि नहीं रखती जिसको लेकर विद्यालय के प्रधान अध्यापक चिंतित हैं प्रधान अध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी से भी उनके कार्य शैलियों को अवगत करा चुके हैं उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई यही नहीं विद्यालय पर गुरुवार कुछ लोग कक्षा चार में बच्चों की उपस्थिति नगण्य होने का कारण पूछा तो बहस करने लगी और इसकी सूचना दी एसडीएम को दी और अपने को बीएलओ ड्यूटी करने की बात कही उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ लेकिन उनका प्रतिदिन यही कार्य है कि सुबह से शाम तक मोबाइल का रील देखती रहती हैं नहीं तो कहीं बात करती है जिसकी सूचना अभिभावकों द्वारा दिया गया था जो सही पाया गया। कई बार प्रधानाध्यापक के कहने पर प्रधानाध्यापक को ही गाली देने लगती है महिला होने के कारण प्रधानाध्यापक भी विवश हो जाते हैं सारे प्रकरण उच्च अधिकारियों को पता है लेकिन ओ उल्टे प्रधानाध्यापक को ही नसीहत दे कर चले जाते हैं विद्यालय का पूरा वातावरण एक महिला से दूषित हो गया है , इसके पूर्व भी पढ़ाई को लेकर हुए बवाल में हमारे ऊपर एससी एसटी लगाने का भी प्रयास कर चुकी है लेकिन निर्दोष होने के नाते एससी एसटी से बच गए।
पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी देव मुनि वर्मा ने बताया कि जांच पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button