Mau news :कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने पुलिस कर्मियों की मीटिंग लेकर कहा रात्री गस्तके दौरान टोका टोकी रजिस्टर में देर रात्रि आने जाने वालो का दर्ज करे विवरण
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के प्रांगण में बृहस्पतिवार को एसपी के निर्देश पर कोतवाल प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने कोतवाली के सभी एसआई एवं पुलिस कर्मचारियों की मीटिंग लेकर शीतलहर, कोहरा आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि आप को जो टोका टोकी रजिस्टर दिया गया है उसमें निर्दशानुसार विवरण को दर्ज करें।
कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने कहा कि शीतलहर, कोहरे के चलते सड़के सुनी रहती है।चोरी की घटना के साथ चोरी आदि की घटनाओं में इजाफा होता है। इस पर प्रभावी कार्यवाही को लेकर एसपी महोदय के निर्देशानुसार गस्त करने वाले सभी टीमों को एक टोका टोकी रजिस्टर दिया गया है। उसमें आप सभी देर रात्रि के समय आने जाने वालो के नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि को दर्ज करना होगा, उनके फोटो भी खींचे। साथ ही रात्री में किसी दुकान, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, के साथ सार्वजनिक स्थानों पर सोने वालों को जगा कर उनकी भी जानाकारी लेकर रजिस्टर पर दर्ज करें। उनकी फोटो भी खींचे।साथ ही उनको निर्देश दे कि वे रैन बसेरा में जाकर सोए या पुलिस बूथ के पास रहे।



