Mau news:एसडीएम ने बीएलओ के साथ सहायक निर्वाचकरजिस्ट्रीकरणअधिकारीयो की बैठक लेकर निर्वाचन आयोग को निर्देशों से अवगत कराया
Mau today news
घोसी। मऊ। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने एसआईआर की मैपिंग को लेकर सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ बीएलओ की मीटिंग लेकर निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराते हुए डुप्लीकेट मतदाताओं आदि की जांच कर फिर से फीडिंग करने का निर्देश दिया।
एसडीएम अशोककुमारसिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों डुप्लीकेट मतदाताओं की पुनः जांच के साथ 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का सत्यापन कर सही ढंग से फीड करें। यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग ने बीएलओ को उनके द्वारा फीडिंग किए गए फर्मों में से जिन फार्म फीडिंग में कमियों को दर्शाते हुए पुनः जांच के निर्देश के साथ भेजा गया उनकी तुरंत सही, सत्यापन कर उनको समय सीमा के अंदर ऐप पर अपलोड करें। इस कार्य में किसी भी तरह की ढीलवाही नहीं हो।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ धर्मेन्द्र पांडेय,सियाराम,अरुणकुमारवर्मा,धर्मेंद्र कुमार ,शैलेन्द्रप्रकाश,अभिषेक वर्मा, ओमप्रकाशयादवआदि के साथ शिवराम चौहान,रमाकांत यादव ,मनीष कुमार,योगेंद्र यादव, जय प्रकाश भारती ,रफी अहमद, मारिंद्र मौर्य ,रामानंद ,चंदन यादव,अरुण चौहान आदि सुपरवाइजर,बीएलओ उपस्थित रहे।



