Deoria news:लार के कभी आशीष की कविता में श्रोताओं को किया भाव विभोर
Deoria today news
लार के कवि आशीष द्विवेदी की कविता ने श्रोताओं को किया भाव-विभोर।
देवरिया।
अखिल भारतीय सांस्कृतिक चेतना मंच एवं उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में देवरिया में आयोजित कवि सम्मेलन में लार कस्बे के निवासी कवि आशीष द्विवेदी ने अपनी सशक्त कविता पाठ से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। उनकी ओजपूर्ण और संवेदनशील कविताओं ने लोगों को पूरी तरह ओत-प्रोत कर दिया, जिस पर श्रोताओं ने जमकर लुत्फ उठाया और तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।यह काव्य-उत्सव 18 दिसंबर को शाम 5 बजे परसशुभ लॉन, रघवापुर, देवरिया में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आशीष द्विवेदी के गृह जनपद में होने के कारण विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। सम्मेलन में साहित्य प्रेमियों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी और लार क्षेत्र सहित आसपास के सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।कवि आशीष द्विवेदी ने अपनी कविताओं के माध्यम से समाज, संवेदना और समसामयिक विषयों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



