Deoria news:देवरिया में चार युवाओं ने एक साथ रक्तदान कर निभाया दोस्ती का फर्ज
Deoria today news
देवरिया के चार युवाओं ने एक साथ रक्तदान कर निभाया दोस्ती का फर्ज।
देवरिया।
भलुअनी, देवरिया । निफा देवरिया व स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड के सक्रिय रक्तवीर सदस्य शुभम मद्धेशिया की माता के लिए “यूथ ब्रिगेड” के रक्तवीर सदस्य व उनके चार मित्रों ने एक साथ महर्षि देवरहा बाबा जिला ब्लड बैंक देवरिया में अपना रक्तदान किया ।
मनीष मद्धेशिया ने तीसरा, शुभम मद्धेशिया ने तीसरा, नियाज़ अंसारी ने तीसरा एवं पंकज ने अपना पहला रक्तदान किया ।
यूथ ब्रिगेड के संस्थापक सन्तोष मद्धेशिया वैश्य ने दोस्ती की मिसाल कायम करते हुए दोस्त की माता के लिए आगे आकर रक्त देने वाले चारों युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि आज जहां परिवार के लोग रक्त देने के नाम पर भाग खड़े होते हैं वहीं इन चारो युवाओं ने दोस्ती की असली परिभाषा को प्रदर्शित किया है । आज के युवाओं को इन रक्तवीरों से प्रेरणा लेते हुए अपने परिजनों एवं मित्रों के लिए रक्तदान करना चाहिए ।
उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा यह कुल 841 वां रक्तदान किया गया है । इसके पूर्व 837 यूनिट रक्तदान किया जा चुका था ।
इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष बिट्टू मद्धेशिया, डा तेजभान, सुबोधचंद पाण्डेय, शरद तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।



