Mau news:मऊ से होकर आजमगढ़ अजमेर आजमगढ़ विशेष ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए एक फेरे के लिए चलेगी

Mau today news

मऊ।वाराणसी।रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 05105/05106
आजमगढ़-अजमेर-आजमगढ़ विशेष गाड़ी का संचलन आजमगढ़ से 24 दिसम्बर, 2025 को
तथा अजमेर से 26 दिसम्बर, 2025 को 01 फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।
05105 आजमगढ़-अजमेर विशेष गाड़ी 24 दिसम्बर, 2025 को आजमगढ़ से 17.30 बजे
प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद से 18.00 बजे, मऊ से 18.35 बजे, भटनी से 21.00 बजे, देवरिया
सदर से 21.30 बजे, गोरखपुर से 22.55 बजे, खलीलाबाद से 23.35 बजे, दूसरे दिन बस्ती से
00.05 बजे, गोंडा से 01.45 बजे, बुढ़वल से 03.30 बजे, सीतापुर जं. से 05.37 बजे,
शाहजहांपुर से 07.00 बजे, बरेली से 07.57 बजे, मुरादाबाद से 09.20 बजे, गाजियाबाद से
11.55 बजे, दिल्ली से 13.25 बजे, दिल्ली कैंट से 14.02 बजे, गुड़गांव से 14.17 बजे, रेवाड़ी
से 15.20 बजे, रींगस से 17.35 बजे, फुलेरा से 19.12 बजे तथा किशनगढ़ से 19.54 बजे
छूटकर अजमेर 21.05 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05106 अजमेर-आजमगढ़ विशेष गाड़ी 26 दिसम्बर, 2025 को अजमेर से
21.00 बजे प्रस्थान कर किशनगढ़ से 21.41 बजे, फुलेरा से 22.27 बजे, रींगस से 23.34 बजे,
दूसरे दिन रेवाड़ी से 02.50 बजे, गुड़गांव से 03.27 बजे, दिल्ली कैंट से 03.40 बजे, दिल्ली से
04.55 बजे, गाजियाबाद से 05.50 बजे, मुरादाबाद से 08.25 बजे, बरेली से 09.52 बजे,
शाहजहांपुर से 11.07 बजे, सीतापुर जं. से 13.10 बजे, बुढ़वल से 15.30 बजे, गोंडा से
16.45 बजे, बस्ती से 18.20 बजे, खलीलाबाद से 18.45 बजे, गोरखपुर से 19.30 बजे,
देवरिया सदर से 20.30 बजे, भटनी से 21.05 बजे, मऊ से 22.05 बजे तथा मुहम्मदाबाद से
22.30 बजे छूटकर आजमगढ़ 23.15 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जेनरेटर सह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा शयनयान श्रेणी
के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 12 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोककुमार ने दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button