Deoria news, डीडीयू विश्वविद्यालय क्रिकेट महिला टीम बरहज की आराध्य निगम 15 सदस्य टीम में चयन
डीडीयू विश्वविद्यालय क्रिकेट महिला टीम बरहज की आराध्या निगम 15 सदस्य टीम में चयन
देवरिया।
बरहज विकास खंड के ग्राम भड़सरा निवासी आराध्या निगम पुत्री द्वारिका प्रसाद का गोरखपुर विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम में चयन होने पर परिजनों सहित शिक्षण संस्थान में खुशी की लहर है।
जानकारी के अनुसार तीस दिसंबर से आईआईटी भुवनेश्वर में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट (म) प्रतियोगिता2025-26 के लिए
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की 15 सदस्यीय क्रिकेट (महिला) टीम का चयन विश्वविद्यालय स्थित क्रीड्रा भवन में किया गया । आराध्या देवानंद पी जी कलेज मठ लार से बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है।चयन की सूचना मिलने पर तारकेश्वर क्रिकेट अकादमी ( आराध्या के कोच )तारकेश्वर,प्रेक्टिस प्रोफेसर उमेश बीआरडीके प्राचार्य ड्रा शंभू नाथ तिवारी ,राजकेश्वर ,जितेंद्र भारत ,बृजानन्द ने बधाई दी है।



