Mau news:घोसीकोतवाल ने थाने पर नियुक्त महिला एसआई एवं महिलाआरक्षीयो की मीटिंग लेकर महिला सशक्तिकरण से संबंधित मीटिंग ली
Mau today news
घोसी। मऊ। कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने घोसी कोतवाली के प्रांगण में महिला एसआई एवं महिला आरक्षीयो की मीटिंग लेकर महिला सशक्तिकरण की प्रगति जानने के साथ उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों को अवगत कराया। साथ ही दिए गए आठ रजिस्टरों की प्रगति जानने के साथ उनको पूर्ण भी करते रहे।
कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने महिला एसआई एवं महिला आरक्षीयो से संवाद करते हुए कहा कि आप सभी महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुने जिससे उनके अंदर पुलिस के प्रति भरोसा बढ़े। उनको जागरूक करें कि वे स्वयं को मजबूत बनाए ,मजबूर न बने। आप सभी महिला अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करें। साथ ही काउंसलिंग रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, बीट रजिस्टर, महिलाओं की समस्या आदि रजिस्टर को भी पूर्ण करते रहे।
इस अवसर पर एसआई यशोदा, ऋचा सोनी, आरक्षी काजल सिंह, बबली, आदि उपस्थित रहे।



