Mau news:घोसीकोतवाली पुलिस ने नाबालिग को भागाने के आरोप में एक वर्ष से फरारचल रहे रु 25हजार के इनामी शादीशुदा युवकको किया गिरफ्तार
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की को भागने के मुकदमे में 13माह से फरार चल रहे रु 25हजार का इनामी आरोपी सुग्रीव यादव निवासी मोहनापुर, कोइरियापार,मोहम्दाबाद को प्यारेपुरसलाउद्दीन से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
एसपी इलामारनजी के निर्देश पर कोतवाल प्रमेन्द्र कुमार सिंह अपने सहयोगियों एसआई मदनगुप्ता, एचसी विमलेश सिंह एवं आरक्षी अवनीश यादव, अनिल चौधरी, राकेश सिंह आदि के साथ गस्त के दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि नवम्बर 24 से नाबालिग लड़की को भागने का फरार चल रहा आरोपी एवं एसपी द्वारा रु 25हजार का इनामी सुग्रीव यादव निवासी मोहनापुर, कोरियापार मोहम्दाबाद क्षेत्र के प्यारेपुरसलाउद्दीन चट्टी पर खड़ा है। जिस पर टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर जब उसके पास पहुंची तो वह मुड़ कर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसको घेर कर पकड़ लिया। इस सम्बन्ध में कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने बताया कि पकडा गया आरोपी सुग्रीव यादव के विरुद्ध मैके में रह रही प्यारेपुरसलाउद्दीन निवासी एक महिला ने 28नवम्बर 24को अपनी नाबालिग पुत्री को भगा कर लेजाने एवं कोई अप्रिय घटना की आशंका को लेकर 2 जनवरी 25को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि आरोपी की ससुराल प्यारेपुर सलाउद्दीन में होने के कारण वह मेरे घर भी आता जाता था तभी से वह फरार चल रहा था। इस पर एसपी महोदय द्वारा रु 25हजार का ईनाम घोषित है। गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।



