Mau news:सीडीओ ने घोसी स्थित गोपशुआश्रय स्थल का किया निरीक्षण। बीमारपशुओं के लिए अलग टीनशेड निर्माण दिया निर्देश
Mau today news
घोसी। मऊ। सीडीओ प्रशान्त कुमार नागर ने घोसी ब्लाक के मानिकपुर जमीन हाजीपुर स्थित गो आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि बीमार पशुओं के लिए अलग से टीन शेड की व्यवस्था की जाय।
सीडीओ प्रशान्त कुमार नागर ने निरीक्षण के दौरान गोपशुओ के लिए चारे की व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। उपस्थित कर्मचारियों को साफ सफाई को ठीक करने की निर्देश दिया। कहा कि पशुओं को ठंड से राहत देने के लिए अलाव की व्यवस्था करने के साथ गोशाला को ढक कर रखे। साथ ही हरे चारे को भी देते रहे। जरूरत पड़ने पर समय समय पर पशुचिकित्सक को भी दिखाते रहे।
इस अवसर पर बीडीओ,ग्रामपंचायत अधिकारी मृत्युंजय यादव, प्रेरक विवेक सिंह, सफाई कर्मचारी रामनयन यादव, प्रमोद कुमार आदि के साथ प्रधान, केयर टेकर उपस्थित रहे।



