Mau news:घोसीतहसील में सम्पूर्णसमाधान दिवस का आयोजन सीडीओ की अध्यक्षता में, 50 शिकायतें प्राप्ततीन का समाधान
घोसी।मऊ। घोसी तहसील के सभागार में सीडीओ प्रशान्त कुमार नागर की अध्यक्षता एवं एसडीएम अशोककुमारसिंह की उपस्थिति में संपूर्णसमाधान दिवस का आयोजन किया गया।जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से शनिवार को घोसी तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया जिसमें 50लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। मौके पर तीन का हुआ समाधान। क्षेत्र से बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इस अवसर पर सभी से एसआईआर में सक्रिय सहयोग देने की बात कही गई।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील क्षेत्र से जुड़े राजस्व 32, पुलिस9, विद्युत4, आपूर्ति 1, विकास2, नगर पंचायत एवं आपूर्ति से एक एक समाज कल्याण सहित विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 50 शिकायतें प्राप्त हुईं। अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए। प्राप्त शिकायतों में से 3 मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। जिससे फरियादियों ने राहत की सांस ली।
सीडीओ प्रशांत कुमार नागर ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर पारदर्शी ढंग से समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि फरियादियों को बार-बार तहसील के चक्कर न लगाने पड़ें। वहीं एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस आम जनमानस को न्याय दिलाने का सशक्त माध्यम है और इसमें लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि एसआईआर में अधिकारी, कर्मचारी बीएलओ, सुपरवाइजर की सहायता करे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान क्षेत्राधिकारी घोसी जितेंद्र सिंह, तहसीलदार डॉ धर्मेंद्र पांडेय, नायब तहसीलदार अमरनाथ यादव, आशीष वर्मा, अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश, बीडीओ घोसी,बड़राव, अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार,कानूनगो मतीन खान, लेखपाल सुधाकर ,अरविंद पांडेय, सौरभ ,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



