Mau news:बोझी में भेड़ाबीरबाबा शक्तिपीठधाम पर कार्यक्रम आयोजित कर अर्पित किया गया श्रद्धासुमन
Mau today news
घोसी। बोझी। घोसी क्षेत्र के बोझी बाजार से सटे बेलभद्रपुर बड़ेहाटा स्थित भेड़ाबीरबाबाशक्तिपीठधाम पर समाजसेवी सुरेन्द्र श्रीवास्तव के संयोजकत्व में तीन दिवसीय पूर्वजस्मृति दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपानेता एवं पूर्वदर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्पल राय भेड़ाबीरबाबा कायस्थकुल में जन्मे महान संत थे। कार्यक्रम के अंत में आयोजित प्रसाद भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपानेता उत्पल राय एवं जिलापंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि आयोजक एवं समाजसेवी सुरेन्द्र श्रीवास्तव के पूर्वज संत भेड़ा बाबा पहलवान के साथ दिव्य शक्तियों के मालिक थे। इनकी समाधि पर पहुंच कर भक्ति भाव से याद करता है, उसकी मनोकामना पूरी होती है। कहा कि समाजसेवी सुरेन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने पूर्वज संत भेड़ा बाबा को लेकर जो आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित कर अच्छा कार्य किया है। अपने पूर्वजों को सम्मान देने वाले कालजई होते हैं।
कार्यक्रम के आयोजक सुरेन्द्रश्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे परिवार के भेड़ाबाबा संत थे उनकी लोकप्रियता ही इनकी समाधि पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ है। आज कार्यक्रम में आए गणमान्य व्यक्तियों को सम्मान देकर मै और मेरे सहयोगी गर्वानुभूति हो रहे हैं।
कार्यक्रम में मथुरा से पधारी प्रेमा जी, आचार्य सुशील साधक के साथ अन्य धार्मिक व्यक्तियों ने सदभाव एवं अध्यात्म की बाते कर सब को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रेमा जी ने श्रीराधे गोविन्द भजन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष मनोज राय,विनोद श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख राजकुमार यादव,राकेश श्रीवास्तव, सिकन्दर यादव, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, शशिभूषण मौर्य, रविन्द्र नाथ, बिहारीलाल, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव, बिहारी लाल, आयुष श्रीवास्तव आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



