Jabalpur news:लिंक रोड की शराब दुकान पर देर रात बड़ा हमला, 30-40 हमलावरों ने की तोड़फोड़ और लूट
लिंक रोड पर शराब दुकान में लूट, पुलिस जांच में जुटी

जबलपुर के लिंक रोड स्थित एक शराब दुकान में देर रात बड़ा हमला सामने आया है।बताया जा रहा है कि 30 से 40 अज्ञात हमलावरों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की।हमलावरों ने दुकान के गद्दीदार पर चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।हमले के दौरान शराब दुकान के कर्मचारी जान बचाकर मौके से भागने को मजबूर हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर 4 से 5 गाड़ियों में सवार होकर आए थे और हथियारों से लैस थे।आरोप है कि हमलावर दुकान से लगभग 3 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए, साथ ही सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।शराब दुकान संचालक राकेश राय ने आरोप लगाया है कि यह हमला शराब ठेकेदार आशीष शिवहरे के इशारे पर कराया गया है।राकेश राय का कहना है कि उन्हें दुकान खाली कराने को लेकर लगातार धमकियां दी जा रही थीं।घटना की सूचना मिलते ही मदन महल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



