Deoria news, सलेमपुर में गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ फायरिंग में एक घायल तीन गिरफ्तार
Deoria today news
सलेमपुर में गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, फायरिंग में एक घायल, तीन गिरफ्तार
देवरिया
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना सलेमपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन में चेकिंग के दौरान गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई। सोहनाग–बरठा मुख्य मार्ग पर ग्राम धनौती राय के पास संदिग्ध वाहन टाटा मैजिक (UP55T4297) को रोके जाने पर उसमें सवार अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त भोलू यादव (26 वर्ष), निवासी लक्ष्मीपुर थाना सुरौली, जनपद देवरिया के दाहिने पैर में गोली लग गई, जबकि उसके दो अन्य साथी राज यादव (20 वर्ष) निवासी मनिहारी थाना सलेमपुर एवं नागेन्द्र कुमार (29 वर्ष) निवासी देवबारी थाना बरहज को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
वाहन से तीन गोवंशीय पशु—एक गाय, एक बछिया एवं एक बछड़ा—बरामद किए गए। घायल अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में थाना सलेमपुर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।



