Mau news:जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर की सेवा: अजयजायसवाल

Mau today news

घोसी। मऊ। समाजसेवी एवं प्रधानसंघ के जिलाध्यक्ष अजयजायसवाल के द्वारा घोसी नगर के नगर पंचायत कार्यकाल के सामने सभी वार्डो से आए हुए सैकड़ों जरूरतमंदों को कम्बल देकर सम्मानित किया गया। मां ऊषा जायसवाल सेवा संस्थान के तत्वाधान में अन्य सेवा कार्य की तरह कम्बल वितरण कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
समाजसेवी अजय जायसवाल ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही भगवान की सेवा है। मां ऊषा जायसवाल सेवा संस्थान के तरह से हमारे परिवार की एक छोटी सी सेवा है। विगत कई वर्षों से जनपद के विभिन्न स्थानों, मोहल्लों में जाकर वृद्धजनों, जरूरतमंदों की सेवा किसी न किसी रूप में जाति धर्म से ऊपर उठकर गर्म कपड़ो, कंबल आदि को दिया जा रहा है। क्षेत्र में सेवा संस्थान द्वारा एक दर्जन से अधिक निःशुल्क शव वाहन की व्यवस्था है। मेरी कोशिश रहती है वृद्धजनों, जरूरतमंदों की सेवा कर उनके चेहरे पर मुस्कान देखे।
सभासद मुन्ना खान एवं सरफराज ने कहा कि अजय जायसवाल जी का कार्य बहुत ही सराहनीय है। आप के द्वारा विगत कई वर्षों से निःस्वार्थ रूप से सेवा दिया जा रहा है। इस तरह से हर कोई को आगे आकर जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए।
इस अवसर अजय जायसवाल, त्रिभुवन यादव, मुन्नासिंह, अभिषेकनिषाद के साथ आफताबअहमद, नेहाल अख्तर,उपेन्द्र राजभर, मुन्नाखान, सागर,इजहार, सरफराजखान, आदि सभासद उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button