Jabalpur news:आपस मे वाहन टकराने पर अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
Lawyer attacked after vehicle collision, case filed based on report of seriously injured lawyer

जबलपुर के संजीवनी नगर थानांतर्गत अधिवक्ता राकेश वर्मा पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है।जहाँ गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है।बताया जा रहा है की राकेश वर्मा और देव संस्कार के वाहन आपस मे टकरा गए थे।इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया वही देव संस्कार और विवाद की सूचना पर पहुचे उसके परिजनों ने अधिवक्ता राकेश वर्मा के साथ बेगरहमी से मारपीट करदी वही किसी नुकीली चीज से अधिवक्ता के ऊपर हमला कर दिया।जिससे राकेश वर्मा के सिर से खून की धार बहने लगी।वही राकेश वर्मा घायल अवस्था मे संजीवनी नगर थाने रिपोर्ट लिखवाने पहुचे वही पीछे से देव संस्कार और उसके परिजन भी थाने पहुचे जहा राकेश वर्मा से थाना परिषर में ही विवाद करने लगे।जहा घायल राकेश वर्मा के विवाद की सूचना पर बड़ी संख्या में साथी अधिवक्ता भी मौके पर पहुच गए और आरोपियो के विरुद्ध एफआईआर की मांग की गई।
एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि
पुलिस ने घायल राकेश वर्मा की रिपोर्ट पर देव संस्कार के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है की विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद अन्य पर भी एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
जबलपूर से वाजिद खान की रिपोर्ट



