Jabalpur Murder:ऑटो चालक की गर्दन में चाकू मारकर हत्या
शाम को हुई घटना से क्षेत्र में दहशत,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी


लोकेशन जबलपुर
जबलपुर शहर के दीनदयाल बस स्टैंड चौराहे पर शाम को सरेराह एक ऑटो चालक की गर्दन पर चाकू से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। इस रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। हमलावर के वार के आटो चालक काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा, वहीं खून से पूरी सड़क रंग गई थी।जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।बताया जाता है कि सवारी को लेकर हुआ था, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई और ऑटो चालक पवन अहिरवार की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। वही बताया जा रहा है कि एक युवक एक्टिवा में सवार होकर आया था ऑटो चालक और युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिस पर एक्टिवा सवार युवक के ऑटो चालक पर हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया…सीएसपी भगत सिंह गोठरिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान कर जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार किया जा सके।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



