Azamgarh news:आधुनिक तकनीक से शासन को जोड़ने में आगे बढ़े डीएम रविन्द्र कुमार
जेम पोर्टल को लेकर डीएम रविन्द्र कुमार की सराहनीय पहल, अधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

आजमगढ़ 23 दिसम्बर– जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया है कि आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, राज्य जेम प्रकोष्ठ, लखनऊ द्वारा प्रदत्त निर्देश के आलोक में दिनांक 29.12.2025 को अपरान्ह 12.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार, में जेम पोर्टल पर सुचारू रूप से शासकीय क्रय करने के लिये जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं पटल सहायकों के प्रशिक्षण हेतु जेम कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यशाला में सरकारी विभाग के अधिकारियों को जेम पोर्टल पर क्रय प्रक्रिया एवं अन्य आवश्यक बिन्दुओं के सम्बन्ध में जेम पोर्टल के विषय विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।जिलाधिकारी ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि दिनांक 29 दिसम्बर 2025 को अपरान्ह 12.30 बजे से आयोजित उक्त कार्यशाला में अपने सम्बंधित पटल सहायक के साथ अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।



