जबलपुर में ऑटो चालक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कराया सीन रीक्रिएशन
दीनदयाल चौक हत्याकांड का खुलासा, आरोपी रोहित पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर के माढ़ोताल थाना अंतर्गत दीनदयाल चौक पर ऑटो चालक पवन अहिरवार की नृशंस हत्या करने वाले आरोपी रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसका जुलूस निकालते हुए उसे घटनास्थल पर ले जाकर वारदात का सीन रीक्रिएट कराया। एडिशनल एसपी जितेन सिंह ने बताया कि रविवार शाम ऑटो चालक पवन अहिरवार अपना ऑटो लेकर दीनदयाल चौक पहुंचा था। इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए बैठे रोहित ने चाकू लेकर पवन का पीछा किया और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी रोहित को दबोच लिया। हत्या की यह वारदात चौकी के सामने हुई थी, जिससे क्षेत्रीय लोगों में भारी
आक्रोश और दहशत का माहौल बन गया था। लोगों का कहना था कि बदमाशों
को अब भीड़भाड़ वाले इलाके और पुलिस का भी कोई खौफ नहीं रह गया है। आरोपी की गिरफ्तारी और जुलूस निकाले जाने के बाद स्थानीय लोगों ने
राहत की सांस ली है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



