Jabalpur news:शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़, 30 से अधिक वारदातों का खुलासा
A vicious gang of thieves was busted, more than 30 crimes were revealed.

जबलपुर
शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़, 30 से अधिक वारदातों का खुलासा
थाना माढ़ोताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने शहर और आसपास के इलाकों में 30 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों—माढ़ोताल, गोरखपुर, रांझी और संजीवनी नगर—में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए गिरोह के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और करीब 9 लाख रुपए कीमत का चोरी का माल बरामद किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सूने मकानों और रात के समय घरों को निशाना बनाकर योजनाबद्ध तरीके से चोरी करते थे।एक के बाद एक खुलती गई चोरी की परतें, पुलिस की सतर्कता से टूटा नेटवर्कपुलिस जांच में अलग-अलग तारीखों पर दर्ज चार बड़ी चोरी की वारदातों की कड़ियां आपस में जुड़ती चली गईं। कहीं घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवर उड़ाए गए, तो कहीं परिवार की गैरमौजूदगी में लाखों का सामान साफ कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोचा गया। एडिशनल एसपी जितेन सिंह ने बताया कि गिरोह के सदस्य लंबे समय से सक्रिय थे और शहर में दहशत का माहौल बना चुके थे। पुलिस का कहना है कि आगे की पूछताछ में और भी चोरी के मामलों का खुलासा हो सकता है, वहीं बरामद माल को संबंधित फरियादियों को लौटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अहम भूमिका रही थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार सब इंस्पेक्टर विनीता करोसिया और उनकी टीम की
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



