जबलपुर: टैंकरों से ईंधन कटिंग का आरोप, रेलवे रैक तक फैला मामला
शाहपुरा भिटोनी में कथित अवैध डीजल-पेट्रोल कटिंग का वीडियो वायरल, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

जबलपुर के शाहपुरा भीटोनी में अवैध डीजल एवं पेट्रोल की कटिंग टैंकरों द्वारा लगातार सामने आ रही है पूर्व में भी इस तरीके की घटना हो चुकी है और भिटोनी स्टेशन पर मालगाड़ी के रैक में डीजल पेट्रोल कटिंग करते समय आज भी लग चुकी है पर स्थानीय पुलिस शाहपुर थाना की मिली भगत से यह पूरा रैकेट चल रहा है हाल ही में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है खरका खेड़ा मोड पर दुकानों के पीछे टैंकर खड़ा कर कर डीजल और पेट्रोल की कटिंग की जा रही है और इससे आने वाली रकम थाना और स्थानीय नेताओं को बट रही है.
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



