Mau news घोसीकोतवाल ने जरूरतमंदों को कम्बल देकर ठंड से राहत देने का किया प्रयास
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने घोसी नगर के विभिन्न स्थानों पर दिहाड़ी मजदूरी कर गुजर बसर करने वाले जरूरतमंदों के पास जाकर उनको कम्बल देकर ठंड से बचाने के प्रयास करने के साथ उनको सम्मानित किया गया। इस प्रयास का सभी ने सराहा।
कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने देर शाम को घोसी नगर के मधुबन मोड़, मझवारा मोड़, आदि विभिन्न स्थानों पर खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत करने वाले ठेला चलाकर, सड़क किनारे दिहाड़ी मजदूरी करने वाले जरूरत के बीच स्वयं पहुंच कर उनको ठंड से राहत देने के लिए गर्म कम्बल को दिया।
कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने कहा कि यह मेरा एक छोटा सा प्रयास है। जरूरतमंदों को भीषण ठंड के मौसम में मेरे द्वारा भेट किए गए कंबलों से उनको थोड़ी राहत मिलेगी। यही सेवा है। हम सभी का यह फर्ज है कि जरूरतमंदों की सेवा करे। अन्य से भी अपील है कि वे अपने स्तर से जरूरतमंदों की सहायता करे। इस अवसर पर एसआई विजय शंकर, श्रीप्रकाश सिंह, आरक्षी अवनीश यादव, अनिल चौधरी आदि साथ रहे।



