आजमगढ़ में स्नेहा हत्याकांड का नामजद आरोपी संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला,इलाके में हड़कंप,
अतरौलिया क्षेत्र में सनसनी: अंबेडकर नगर की छात्रा हत्याकांड का नामजद आरोपी युवक पेड़ से लटकता मिला

अतरौलिया/आजमगढ़।अतरौलिया थाना क्षेत्र के जमीन नंदना गांव के समीप लिंब एक्सप्रेसवे के किनारे बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला। यह दृश्य सुबह करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने देखा, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अतरौलिया देवेंद्र नाथ दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया, साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पहचान होने पर मृतक की पहचान सौरभ गॉड (20 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय कैलाश, निवासी ग्राम खरवैया, थाना जहांगीरगंज, जनपद अंबेडकर नगर के रूप में हुई।मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष जहांगीरगंज अजय प्रताप तथा क्षेत्राधिकारी आलापुर प्रदीप सिंह चंदेल भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सौरभ गॉड का प्रेम संबंध अंबेडकर नगर जनपद के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नसीरुद्दीनपुर गांव निवासी छात्रा स्नेहा पुत्री राधेश्याम से था। करीब एक वर्ष पूर्व सौरभ छात्रा से मिलने उसके घर गया था, जहां परिजनों ने उसे पकड़ लिया था और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में सौरभ जेल गया था और नवंबर माह में जमानत पर रिहा हुआ था।बताया गया कि रिहाई के बाद सौरभ और स्नेहा के बीच पुनः संपर्क हो गया। 2 दिसंबर को छात्रा स्नेहा घर से लापता हो गई। परिजनों ने 4 दिसंबर को राजेसुल्तानपुर थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद 20 दिसंबर को छात्रा का शव घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ। इस मामले में परिजनों ने सौरभ को नामजद आरोपी बनाया, जिसके बाद उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।इसी क्रम में बुधवार सुबह आरोपी सौरभ का शव अतरौलिया थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका मिला।ग्राम प्रधान विजय बहादुर निषाद ने बताया कि सौरभ करीब एक माह पूर्व घर से काम करने की बात कहकर निकला था। जिस समय छात्रा लापता हुई थी, उसी समय से सौरभ भी अपने घर से गायब था।फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।



