जबलपुर: सर्राफा कारोबारी पर हमला कर सोना-चांदी लूट ले गए बदमाश, इनाम घोषित
सर्राफा लूटकांड: आरोपियों की तलाश तेज, पुलिस ने घोषित किया 10-10 हजार का इनाम

जबलपुर | पनागर थाना क्षेत्र सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में आरोपी अब तक फरार हैं।वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।जानकारी के मुताबिक, सर्राफा कारोबारी सुनील सराफ और उनके बेटे पर बदमाशों ने हमला किया था।हमलावर सोने-चांदी से भरा बैग लूटकर मौके से फरार हो गए।घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के इलाकों में दबिश दी जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट।



