Mau news:फरारचल रहे गैंगस्टरएक्ट का 25हजाररुपए का इनामीअपराधी को घोसी पुलिस गिरफ्तार किया
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे 25हजार रुपए के इनामी अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में न्यायालय को चालान कर दिया।
दोहरीघाट थाना में गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में दर्ज मुकदमे का आरोपी जिसके ऊपर न्यायालय द्वारा वारंट जारी है। जो बहुत दिनों से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था। जिसको लेकर एसपी इलामारनजी द्वारा 25हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था। एसपी के निर्देश पर कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह के नेतृत्व में घोसी कोतवाली के एसआई अशोक सिंह, एचसी रत्नाकर यादव,आरक्षी अवनीश यादव, अनिल चौधरी, ब्रिजेश मिश्रा के साथ आरोपी एवं न्यायालय द्वारा वांछित निवासी खानकाह, बिन्दवल थाना बिलरियागंज, आजमगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में न्यायालय को चालान कर दिया गया।



