Azamgarh news:सर्व शिक्षा अभियान क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ
Sarva Shiksha Abhiyan Cricket Tournament launched

सत्येन्द्र सिंह लालगंज आजमगढ़*
लालगंज (आजमगढ ) विकास खण्ड लालगंज के खनियरा स्थित कंपोजिट विद्यालय परिसर मे बुधवार क़ो सर्व शिक्षा अभियान क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख लालगंज प्रतिनिधि उद्धव सिंह उर्फ सोनू सिह व चेयरमैन प्रतिनिधि लालगंज शरद यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित , दीप प्रज्जलित व फीता काटकर कर किया । मैच का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह सोनू ने बैंटिंग व चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव ने गेदवाजी कर किया । जिसके बाद उद्घाटन मैच सिनीयर वर्ग में धोनी टीम व रोहित टीम के बीच खेला गया। जिसमे धोनी टीम ने 5ओवर में पांच विकेट पर 38 रन बनाए जबाब में रोहित की टीम ने पांच ओबर में28 रन बनाकर कर आल आउट हो गयी । धोनी की टीम 10 रन से मैच जीत लिया ।दूसरा मैच जूनियर वर्ग में धोनी टीम व कोहली टीम के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए धोनी टीम ने चार ओवर में चार विकेट पर 24 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसके जवाब में कोहली टीम ने तीन ओवर में एक विकेट गवाकर 25 रन बनाकर विजई रही । इस अवसर पर डा० विमल तिवारी खण्ड शिक्षा अधिकारी लालगंज, डाक्टर सत्यप्रिय सिंह, डाक्टर अमरेश मिश्रा, संजीव कुमार सिंह,सुशील, मीरा सिंह,सारिका सिंह, अमर बहादूर सिंह,विनय कुमार सिंह, अंकित,अन्जू सिंह,श्याम कन्हैया, महेन्द्र यादव,दिनेश कन्नेजिया सहित आदि लोग उपस्थित रहे।



