Deoria news, छोटी-छोटी सावधानियां अपना कर बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता सदर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह
Deoria today news
छोटी-छोटी सावधानियां अपना कर बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता
सदर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह।
देवरिया।
देवरिया सदर कोतवाली के प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने जनपद वासियों को ठंड में सतर्क रहने की बात कहीं उन्होंने कहा कि ठंड के दिनों में चोरियां बढ़ जाती हैं चोरी जैसी घटनाओं की आशंका को देखते हुए जनपद वासियों से विशेष अपील की है उन्होंने कहा कि सभी नागरिक अपने घरों और कीमती सामानों की सुरक्षा को लेकर स्वयं सचेत रहें तथा बिना आवश्यक कारण घर को खाली ना छोड़े जरूर किसी ने किसी परिवार के सदस्य को घर पर रखें यदि किसी कारणवश घर खाली छोड़ कर बाहर जाना पड़े तो संबंधित पुलिस चौकी या थाने को इसकी सूचना अवश्य दें कोतवाली प्रभारी ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि छोटी-छोटी सावधानियां अपना कर बड़ी घटनाओं से बचा जा सकता है पुलिस जनपद की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है और नागरिकों के सहयोग से अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है किसी भी तरह की कोई जानकारी हो सदर कोतवाली के फोन नंबर 945440 32 26 पर सूचित करें या घर खाली छोड़ने से एक दिन पूर्व संबंधित थाना और चौकिया पर लिखित रूप से सूचित कर दें।


