Mau news:संतनॉबर्टसीनियरसेकेंडरीस्कूल धरौली में क्रिसमस पर पर हुए विविध कार्यक्रम
Mau today news
घोसी। मऊ। संत नॉबर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धरौली के प्रांगण में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
स्कूल के प्रबंधक फादर बी मिंज ने कहा कि क्रिसमस खुशी और हर्षोल्लास का पर्व है। परमेश्वरपुत्र ईशामसीह का जन्मोत्सव होने के कारण यह हम सभी के लिए मानवता की सेवा का दिन है।
प्रिंसिपल फादर लिबनस ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रभु ईशा मसीह का जन्मोत्सव होने के कारण हमारे लिए बहुत ही पवित्र दिन है। हर साल 25दिसंबर को यह पर्व मनाया जाता है। इस दिन हर जगह खुशी का माहौल रहता है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक के साथ विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ उपस्थित रहे।



