Mau news:माघमेले को लेकर रेलविभाग द्वारा एक जोड़ी ट्रेन 2 जनवरी से 14 फरवरी तक गोरखपुर से मऊ होकर झूंसी गोरखपुर तक चलेगी
Mau today news
मऊ।वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05004/05003 गोरखपुर-झूसी-गोरखपुर माघ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 02, 14, 17, 22, 31 जनवरी एवं 14 फरवरी, 2026 को तथा झूसी से 03, 15, 18, 23 जनवरी, 01 एवं 15 फरवरी, 2026 को निम्नवत किया जायेगा।
05004 गोरखपुर-झूसी माघ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी 02, 14, 17, 22, 31 जनवरी एवं 14 फरवरी, 2026 को गोरखपुर से 21.30 बजे प्रस्थान कर चौरी चौरा से 22.10 बजे, गौरी बाजार से 22.26 बजे, देवरिया सदर से 23.00 बजे, भटनी से 23.28 बजे, सलेमपुर से 23.50 बजे, दूसरे दिन बेलथरा रोड से 00.15 बजे, मऊ से 01.05 बजे, औंड़िहार से 02.06 बजे, वाराणसी सिटी से 03.10 बजे, वाराणसी जं. से 03.30 बजे, बनारस से 03.50 बजे, माधो सिंह से 04.35 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 04.57 बजे तथा हंडिया खास से 05.27 बजे छूटकर झूसी 06.00 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05003 झूसी-गोरखपुर माघ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी 03, 15, 18, 23 जनवरी, 01 एवं 15 फरवरी, 2026 को झूसी से 07.45 बजे प्रस्थान कर हंडिया खास से 08.28 बजे, ज्ञानपुर रोड से 08.51 बजे, माधो सिंह से 09.05 बजे, दूसरे दिन बनारस से 09.55 बजे, वाराणसी जं. से 10.15 बजे, वाराणसी सिटी से 11.00 बजे, औंड़िहार से 11.40 बजे, मऊ से 12.50 बजे, बेलथरा रोड से 13.31 बजे, सलेमपुर से 13.52 बजे, भटनी से 14.22 बजे, देवरिया सदर से 14.55 बजे, गौरी बाजार से 15.30 बजे, चौरी-चौरा से 15.46 छूटकर गोरखपुर 16.25 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जेनरेटर सह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. के 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। उक्त जानकारी अशोक कुमार जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी ने दी।



