Mau news:घोसीपुलिस ने तीन अंतरजनपदीय बाईक चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र के मानिकपुर आसना नहर पुलिया के पास से चोरी की मोटर साइकिल के साथ तीन अंतर जनपदीय बाईक चोरों रोहित भारती निवासी गोविन्दपुर दुगौली उभाव, शुभम कुमार तथा भोला उर्फ संजीत कन्नौजिया निवासी चैनपुर गुलौरा ,उभाव को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
घोसी कोतवाल प्रमेन्द्र कुमार सिंह अपने हमराहियों एसआई अविनाश यादव, लालमोहन शास्त्री आरक्षी दिग्विजय, धर्मपाल भारती, अवनीश यादव , डब्लू सिंह, विराट पटेल , दिनेश यादव आदि के साथ आसना नहर पुलिया के पास नहर के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी एक मोटर साइकिल पर तीन युवक सवार दादनपुर अहिरौली की तरफ जारहे थे। रोकने पर वे हड़बड़ा कर गाड़ी को लेकर भागने लगे। हड़बड़ी में उनकी मोटर साइकिल बंद हो गई। पुलिस ने घेर कर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों नेअपना नाम रोहितभारती निवासी गोविन्दपुर दुगौली, थाना उभाव, शुभम कुमार तथा भोला उर्फ संजीत कन्नौजिया निवासी चैनपुर गुलौरा , थाना उभाव, जनपद बलिया निवासी बताया। मोटर साइकिल के विषय में बताया की यह चोरी की है । नवम्बर 2023में इसको हलधरपुर थाना क्षेत्र से शादी समारोह से चोरी किए थे। फर्जी नम्बर बदल कर पुलिस से बचने के लिए चल रहे थे। पुलिस ने तीनों को पकड़ कर कोतवाली लाकर सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया।



