Mau news:पीड़वलमोड़ पर अंडरपास को लेकर समाजसेवी हरेंद्रयादव के नेतृत्व में जनता ने केंद्रीयसड़कपरिवहनमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी क्षेत्र के पिड़वलमोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडर पास निर्माण को लेकर समाजसेवी चन्द्रशेखर एवं हरेंद्र यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग तहसील पहुंच कर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थित में तहसीलदार डॉ धर्मेन्द्र पांडेय को सौंप कर कार्यवाही की मांग किया।
सौंपे गए ज्ञापन में मांग किया कि गोरखपुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पिड़वलमोड़ के आस पास एक दर्जन से अधिक गांव स्थित है। पीड़वलमोड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारे स्थित गांवों को जाने के लिए दोनों तरफ पांच किलों मीटर तक कोई कट नहीं होने के चलते लोग अपने घर या दुकान पर जाने के लिए बीच से ही सड़क को क्रास करते रहते हैं। जिसके कारण आए दिन छोटी, बड़ी दुर्घटना होती रहती है। जिसके चलते अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। बहुत से लोग अपंग हो चुके हैं। मांग किया कि पिड़वलमोड़ पर अंडर पास का निर्माण बहुत जरूरी है। अंडर पास के बनने से जहा हजारों लोगों को फायदा होगा, वहीं सैकड़ों लोगों की जान बच सकती है।
इस अवसर पर चन्द्रशेखर, हरेंद्र यादव, देवेन्द्र कुमार राजन, भवनाथ यादव, डॉ नागेन्द्र सिंह, रामसूरत चौहान, श्रीमती रिंकू भारती, कासिम नट, संजीव कुमार, उदयभान भारती, महेंद्र राजभर आदि साथ रहे।



