Up encounter:आजमगढ़ में मुठभेड़, अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज के पैर में लगी गोली

Encounter in Azamgarh, a bullet hit the leg of an intergenerational thug

आजमगढ़ जिले की निजामाबाद पुलिस के साथ अंतर्जनपदीय टप्पेबाज के साथ मुठभेड़ हुई है मुठभेड़ के दौरान टप्पेबाज के पैर में गोली लगी, जिसके कारण वह गिर गया इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने घायल अभियुक्त के कब्जे से लगभग ₹ 1.25 लाख रूपये मूल्य के ठगी किये गये जेवरात व जेवरात विक्रय का 25,000 रूपये नगद तथा अवैध असलहा कारतूस, 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है, गिरफ्तार शातिर अभियुक्त कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ पिन्टू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा निवासी सोनारी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर है, बताते चलें कि दिनांक 18.12.2025 को टप्पेबाज द्वारा निजामाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बङहरिया में पूजा पाठ कराने के बहाने महेन्द्र मौर्य के घर के औरतो से ठगी कर सोने के जेवरात (दो झुमका , एक मंगलसूत्र , एक जोङी बाली ) लेकर चला गया था। इस संबंध में थाना निजामाबाद पर मु0अ0सं0 412/25, धारा 318(4) BNS पंजीकृत हुआ था। विवेचना जांच में अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया था, और आज मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, बता दें कि थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना निजामाबाद आजमगढ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ पिन्टू मिश्रा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा निवासी सोनारी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर, बङागांव हुसामपुर नहर पुलिया पर जेवरात बेचने हेतु किसी व्यक्ति का इंतज़ार कर रहा है ताकि पूरे जेवरात बेच सके। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर आत्मसमर्पण हेतु कहा गया, जिस पर आरोपी कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ पिन्टू ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button