Mau news:घोसीकोतवालीपुलिस ने आई 20कार से 225पाउच अवैध शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

Mau today news

घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के बोझी गोफांमार्ग से कार की डिक्की से 225पाउच बंटी बब्ली अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
एसपी इलामारनजी के निर्देश पर कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह अपने हमराहियों एसआई सुरज सिंह, एचसी विनोद यादव, आरक्षी अवनीश यादव, राजित यादव, अनिल चौधरी आदि के साथ टोका टोकी अभियान के तहत बोझी गोफांमार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों, देर रात्रि आने जाने वालो का विवरण दर्ज करने के दौरान शनिवार की रात्रि एक बजे के बाद आई 20कार आती दिखाई दी। रोक कर पूछने पर एक ने अपना नाम पिंटू सिंह निवासी नवापुरा अमिला तथा दूसरे ने अपना नाम विकास निवासी गोंफा बताया। दोनों को उतार कर जब कार की डिक्की खोलने को कहा गया तो वे सकपका गए। जब कार की डिक्की खोले तो अंदर 5गत्ते में कुल 225पाउच बंटी बब्ली शराब मिली। जब कागजात मांगा गया तो बताए की यह अवैध शराब हैं। जिसको बेचकर मौज मस्ती करते है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया। कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने बताया कि दोनों के पास से अवैध रूप से बेचने हेतु लेजाए जा रहे 225पाउच बंटीबब्ली 200एमएल के कार के साथ गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button