Mau news:मुहम्मदाबाद के तमसा नदी पुल पर दो ट्रैकों की आमने सामने की टक्कर
Mau today news
मऊ। घोसी।मुहम्मदाबाद गोहनाकोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह घने कोहरे के चलते एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण सड़क पर चल रहे दो ट्रक आपस में टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रकों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। दोनों ट्रकों के चालक और खलासी को हल्की चोट आई।
शनिवार की सुबह के समय पुल के आस पास घना कोहरा होने के चलते कुछ ही मीटर आगे तक देख पाना मुश्किल हो रहा था। इसी दौरान वाराणसी से बड़हलगंज जा रही ट्रक UP 07 T 9949 और दोहरीघाट से मुहम्मदाबाद गोहना आ रहे ट्रक UP 54 D 2749 एक-दूसरे को कोहरे के वजह से नहीं देख पाए और आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। किसी तरह दोनों ड्राइवर और खलासी कुद कर अपनी जान बचाए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल सड़क पर यातायात को नियंत्रित करने का प्रयास करने में लग गई। लेकिन क्षतिग्रस्त ट्रकों के कारण कुछ समय तक जाम की स्थिति बनी रही। बाद में दो जेसीबी की मदद से ट्रकों को सड़क से हटवाया जा सका। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के मौसम में विशेष सावधानी बरतें, धीमी गति से वाहन चलाएं और फॉग लाइट का प्रयोग जरूर करें। लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की गई है।



