Deoria news, गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया पौधारोपण
Deoria today news
गुरु गोविंद सिंह जयंती पर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया पौधारोपण।
देवरिया।
बाबा राघव भगवान दास स्नाकोत्तर महाविद्यालय में विद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के अध्यापक डॉक्टर अरविंद पांडे के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा अमरूद तुलसी एवं फूलों के 101 पौधे रपति किए गए।
डॉ अरविंद पांडे समन्वयक सांस्कृतिक गतिविधि ने बताया की स्वस्थ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है आज के समय में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी पर्यावरण को संतुलित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर हम सभी ने यह संकल्प लिया है कि विद्यालय के वातावरण को हम प्रदूषण मुक्त करेंगे जिसके लिए मुहिम चलाकर विभिन्न प्रजाति के विद्यालय प्रांगण में 101 पौधे आरोपित किए गए।
इस अवसर पर, अभिषेक यादव, विपिन धनगण, प्रतीक यादव ,पिंटू गौतम, अंकित त्रिपाठी ,विकेश गौतम आदर्श पांडे, अविनाश कुमार ,अमन, इरशाद आलम, मोहित निषाद, सचिन कुमार, नीतू ठाकुर ,अर्चना भारती, प्रतिमा पाल, प्रिया यादव, अंजली यादव, काजल चौहान ,मोनिका चौहान, सरस्वती प्रजापति, रिंकी यादव, शिवानी रावत, अलका गुप्ता, सोनी गुप्ता, अतिशा खातून, संगीता पटेल, संजना शर्मा ,बंदना कनौजिया, नेहा के सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



