Deoria news, बारात में मनाई गईअहिवरन जयंती
Deoria today news
बरहज में मनाई गई अहिवरन जयंती।
देवरिया।
बरहज नगर में बरनवाल सेवा समिति द्वारा ऐश्वर्या पैलेस में साम को7:00 बजे अभिवादन, जयंती धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता, ठाकुर प्रसाद वरनवाल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ दिप प्रज्वलन, एवं चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ तत्पश्चाप बरनवाल समाज के सभी उपस्थित लोगों ने अपने समाज के आदि पुरुष का पूजन किया सभी लोगों को तिलक लगाकर मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कोषाध्यक्ष संजय बरनवाल ने स्वागत किया सुमित के अध्यक्ष शिव सहाय बरनवाल नेअहिवरदन महाराज द्वारा स्थापित राज्यकी राजधानी बुलंदशहर (तत्कालीन वरन शहर) के बारे में विस्तृत चर्चा की और उन्होंने सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध उनके संघर्षों एवं मुगलों से युद्ध त्याग वह बलिदान की चर्चा किया। तथा उनके राष्ट्र प्रेम समदर्शी भाव का अनुकरण कर राष्ट्र के भाव को अंगीकार करने का आवाहन किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष बरनवाल, सुरेश बरनवाल, सुनील बरनवाल ,रोहित बरनवाल, अशोक बरनवाल,
यशस्वी बरनवाल, विजय बरनवाल, राजेश बरनवाल, राजकुमार बरनवाल, भरत बरनवाल सहित अन्य बरनवाल समाज के लोग, उपस्थित रहे।



