Deoria news, कड़ाके की ठंड में रहता 29 से 31 दिसंबर तक कक्षा 8 तक के स्कूल बंद
कड़ाके की ठंड में राहत: 29 से 31 दिसंबर तक कक्षा 8 तक के स्कूल बंद
देवरिया।
बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले के कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी गई है।जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर परिषदीय, मान्यताप्राप्त,सहायताप्राप्त,सीबीएसई,आईसीएसई सहित सभी बोर्डों के विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा आठ तक के छात्रों को 29 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक विद्यालय आकर पठन-पाठन से मुक्त रखने का निर्देश दिया है।आदेश के अनुसार शिक्षक व अन्य कर्मचारी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।उन्हें डीबीटी खाता सीडिंग,यू-डायस,परीक्षा पर चर्चा के लिए शत-प्रतिशत पंजीकरण,निपुण विद्यालय की तैयारी,इको क्लब व निर्वाचन सहित अन्य विभागीय कार्यों को यथावत पूरा करना होगा।बीएसए ने स्पष्ट किया है कि आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए।किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।ठंड के बीच बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया यह निर्णय अभिभावकों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।



