Deoria news, अ भा हिं म, के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन कर उनका पुतला
अ भा हिं म के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध प्रदर्शन कर फूका पूतला।
देवरिया।
मईल । स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत भागलपुर चौराहे पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने रविवार को बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मुहम्मद युनुस का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रदर्शन एवं आक्रोश ज़ाहिर किया।भागलपुर में अखिल भारतीय हिन्दू हिंदू महासभा नेता जिलाध्यक्ष राकेश सिंह व प्रदेश प्रचार मंत्री पदमाकार मिश्र के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। यह प्रदर्शन बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में किया गया।
इस दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतले के साथ जुलूस भी निकल गया।
प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने “बांग्लादेश प्रधानमंत्री होश में आओ” और “बांग्लादेश की तानाशाही नहीं चलेगी” जैसे नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की भी मांग की।
इस विरोध प्रदर्शन में हिंदू नेता अरविन्द सिंह, रविशंकर तिवारी, हरिशंकर सिंह, विवेक सिंह, सतीश जायसवाल, शिव शंकर जायसवाल, राणा तिवारी, विजय ओझा, विजय कुशवाहा, धर्मराज मिश्र, रामाज्ञा मिश्र, शशि चौबे, अतुल सिंह, विनय सिंह, पंकज मिश्र,अभय मिश्र, विधासागर सिंह, अनुपम मिश्र, चंद्रशेखर प्रसाद, संतोष सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।



