Deoria news, प्राथमिक विद्यालय के गोद लिए बच्चों को बांटे गर्म कपड़े
प्राथमिक विद्यालय के गोद लिये बच्चों को बांटे गर्म कपडे
देवरिया।
भलुअनी, देवरिया। नगर पंचायत के वार्ड नं 8 गोविन्द बल्लभ पंत नगर ( चकरा भार्गव) के प्राथमिक विद्यालय के गोद लिए 6 छात्रो को रविवार को उनके घरो पर जाकर समाजसेवियों ने विद्यालय के जरूरतमंद बच्चे अनुष्का राजभर, आशा प्रजापति ( बादीपुर), आकांक्षा प्रजापति, अनुष्का प्रजापति, निधि, आदित्य ( डुमरी) को ऊनी कपड़े, जाकीट, स्वेटर, जुता, मोजा, टोपी व ड्रेस वितरित किए गए। प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में समाजसेवी द्वारिका मद्धेशिया, विनोद मद्धेशिया, अखिलेश सिंह, बृजमोहन मद्धेशिया, सुरेश पांडेय, रविंद्र पाठक ने गोद लिये बच्चो को समाग्री वितरित किया। समाजसेवियो ने कहा कि गरीब छात्रो खासकर प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ रहे जरूरतमंद बच्चों को यदि समय पर किसी तरह का सहयोग मिलता है तो यह उनके लिए और भी बेहतर होता है। शिक्षक दुर्गेश कान्दू व अभिषेक पांडेय ने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे पढ़ाई में अपना मन लगाएं।



