Mau news :घोसीपुलिससाइबर टीम द्वारा पीड़ित के खाते में 26,000/- धनराशि वापस कराकर भेजा

Mau today news

घोसी। मऊ घोसी कोतवालीकी साइबर टीम पुलिस ने साइबर फ्राड कर खाते से ली गई रु 26हजार को शिकायत कर्ता पीड़ित के बैंक खाते भेजवाया।
एसपी इलमारन जी, के निर्देशन में साइबर फ्रॉड रोकथाम व जागरूकता के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सीओ जितेंद्र सिंह व कोतवाल प्रमेंद्र कुमार सिंह व अपराध निरीक्षक मोतीलाल पटेल के कुशल नेतृत्व में थाने पर आवेदक रवि विश्वकर्मा द्वारा साइबर टीम के माध्यम से साइबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाया गया था आवेदक रवि विश्वकर्मा निवासी मुस्कुरा कोइरियापार थाना घोसी जनपद मऊ के साथ साइबर फ्रॉड द्वारा उनके खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ़ोन करके साइबर फ्रॉड कर लिया गया था। जिसके संबंध में आवेदक द्वारा साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई थी जिसके तहत थाना घोसी में नियुक्त साईबर टीम एसआई प्रकाश सिंह (नोडल अधिकारी), एसआई दिनेश यादव (सहायक नोडल अधिकारी) ,हेड ऑपरेटर अरविंद यादव ,महिला आरक्षी काजल सिंह व महिला आरक्षी पुष्पलता पांडेय द्वारा तत्काल कार्रवाई करके आवेदक रवि विश्वकर्मा निवासी मुस्कुरा कोइरियापार थाना घोसी की फ्रॉड हुई धनराशि होल्ड कराई गई थी जिसके तहत पीड़ित को दिनांक 28/12/25 को 26,000/-रुपये वापस कराया गया। अपना धन पाकर रवि विश्वकर्मा के चेहरे पर मुस्कान देखने योग्य रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button