Mau news:घोसीतहसील क्षेत्र के मार्केटिंग विभाग के छः धान क्रय केन्द्रों पर कुल 75705 कुंतल की हुई खरीद। अधिकांश का हुआ भुगतान
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी तहसील क्षेत्र के मार्केटिंग विभाग द्वारा स्थापित दोहरीघाट में दो, बनगावा के दो अहीरानी तथा घोसी नगर मेंएक कुल स्थापित छः धान क्रय केन्द्रों में विभाग द्वारा अबतक 75705 कुंतल धान की खरीदारी हो चुकी है।
उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सीनियर मार्केटिंग मैनेजर आरजे सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर प्राप्त निर्देशों के तहत हाट विभाग द्वारा स्थापित घोसी नगर स्थित धान क्रय केंद्र पर लक्ष्य 22000कुंतल की तुलना में कुल 11065 कुंतल , बनगावा स्थित धान क्रय केंद्र प्रथम पर 22000कुंतल की तुलना में 11540 कुंतल, द्वितीय पर लक्ष्य 25000कुंतल की तुलना में 12046 कुंतल , अमिलाअहिरानी केंद्र पर लक्ष्य 25000कुंतल की तुलना में 12554 कुंतल , दोहरीघाट धान क्रय केंद्र प्रथम पर लक्ष्य 25000 कुंतल की तुलना में 14452 कुंतल तथा द्वितीय पर लक्ष्य 22000 कुंतल की तुलना में 14048कुंतल इस तरह से सभी केंद्रों परकूल 75705कुंतल धान की खरीदारी हो चुकी है। जो अगले आदेश तक जारी रहेगा। यह भी बताया कि अब तक धान बेचने वाले किसानों के बैंक खातों में रुपए की धनराशि भेज दिया गया है। एसएमआई आरजे सिंह ने किसानों से अपील किया कि परेशानी से बचने के लिए दिए गए तिथि पर ही सम्बन्धित धान क्रय केंद्र पर ही साफ सुथरा, सूखा धान ही बेचने को लेकर आए।



